इंदौर: जिले के इंदार थाना क्षेत्र के पगारा गांव (Pagara Village) में एक महिला के साथ बलात्कार (Rape) के बाद जब पति को इस बात का पता चला तो आरोपी ने महिला के पति को जबरदस्ती शराब (Forced Alcohol) में जहर मिलाकर मारने का प्रयास किया।
पीड़ित महिला के पति को उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है।
पीड़ित महिला (Victim Woman) के अनुसार 28 दिसंबर की रात गांव का रहने वाला एक युवक उसके घर आ धमका उस वक्त उसका पति घर में सोया हुआ था।
युवक ने दरवाजा खटखटाते हुए बताया कि उनकी रस्सी से बंधी हुई बकरी छूट कर भाग गई है। जैसे ही मैं घर के बाहर बकरियों के पास पहुंची तो उक्त युवक ने मेरा हाथ पकड़ लिया और जबरदस्ती मेरे साथ Rape किया।
चीख पुकार सुनकर पति घर से बाहर आया पति को देख उक्त युवक मौके से भाग निकला।
शराब में जहर मिलाकर मारने का प्रयास
जिसके बाद पति उक्त युवक की तलाश में घूम रहा था परंतु वह मुझे नहीं मिला और आज दोपहर उक्त युवक मुझे मिल गया।
मैंने बात करना चाही तो उक्त आरोपी (Accused) खेत पर चलकर बात करने की कहकर मुझे ले गया जहां उसने मुझे जबरजस्ती Alcohol पिलाई इसके बाद मेरी एकाएक तबीयत बिगड़ने लगी। उक्त युवक के द्वारा मुझे शराब में जहर मिलाकर मारने का प्रयास किया।
युवक को उपचार के लिए Shivpuri के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित महिला और उसके पति के वयान लेकर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी