खूंटी: पत्नी की लगातार किचकिच से परेशान पति ने रविवार की रात कुदाल से काटकर मौत (Wife Murder) के घाट पर उतार दिया। पुलिस ने हत्या के आरोप में पति अजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
उकड़ीमाड़ी के टाटी गरांव निवासी अजय आईंद की अपनी पत्नी बिरसी आईंद (Birsi Aind) से अक्सर विवाद होता रहता था। अजय आईद के बड़े भाई अनूप आईंद ने बताया कि रविवार रात को करीब दस बजे भाई और उसकी पत्नी के साथ कहासुनी की आवाजें सुनाई दे रही थीं।
सोमवार सुबह अजय ने अपने भाई अनूप को बताया कि उसने अपनी पत्नी की कुदाल से वारकर हत्या (Murder) कर दी। उसके बाद अनूप ने ग्रामीणों और पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने आरोपित को सोमवार को संबंधित कोर्ट में पेश किया
सोमवार को पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव काे पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने पत्नी की हत्या (Murder) के आरोप में अजय को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपित को सोमवार को संबंधित कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश से अजय को न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में जेल भेज दिया।