दुमका: जिले की मुफस्सिल थाना पुलिस ने पत्नी की हत्या के (Wife Murder) आरोपित पति को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है।
आरोपित राजेश हेम्ब्रम ने मोतीपुर गांव में बीती रात आपसी विवाद में गैंता मारकर पत्नी की निर्मम हत्या ( Brutal Murder) कर दी थी।
आपसी विवाद में पति नशे की हालत में पत्नी को उतारा मौत के घाट
पुलिस ने दबिश देकर राजेश हेम्ब्रम को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुड़भंगा गांव से उसे गिरफ्तार किया। उसपर 20 वर्षीय पत्नी लुखी मुर्मू उर्फ रीना मुर्मू की हत्या का (Murder) आरोप है।
थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि आपसी विवाद में पति नशे की हालत में गैंता से प्रहार कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने मृतक महिला की मां फुलमनी मरांडी के बयान पर आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में ( Judicial Custody )जेल भेज दिया है।