लोहरदगा: जिले के पेशरार थाना क्षेत्र अंतर्गत कानी टोली में आपसी विवाद में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक पेशरार कानी टोली निवासी सचु महतो (36) को गिरफ्तार किया गया है। उस पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप है।
पेशरार थाना प्रभारी ऋषि कांत शर्मा ने बताया कि आरोपित को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था।
पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद मंगलवार को उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।