पत्नी की धमकी, “तुझे भी काटकर ड्रम में भरवा दूंगी”– दहशत में पति

माया मौर्य ने धर्मेंद्र के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वह उसे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान कर रहा था और चार बार गर्भपात के लिए मजबूर किया। माया ने जुलाई 2024 में पति से मारपीट होने के बाद महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद धर्मेंद्र ने माया को घर से निकाल दिया और तलाक का मामला दायर कर दिया।

News Post
2 Min Read

UP: गोंडा में एक पति और पत्नी के बीच घरेलू झगड़ा अब गंभीर विवाद बन गया है, जब पत्नी ने पति को जान से मारने की धमकी दी। यह धमकी मेरठ हत्याकांड की तर्ज पर दी गई, जिससे पति के हाथपांव फूल गए। यह मामला जिले में चर्चा का विषय बन चुका है, और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पति धर्मेंद्र कुशवाहा ने पत्नी और उसके प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाए

धर्मेंद्र कुशवाहा, जो गोंडा जिले के जल निगम में जूनियर इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं, ने अपनी पत्नी माया मौर्य और उसके प्रेमी नीरज मौर्य पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। धर्मेंद्र का कहना है कि 2016 में उन्होंने माया से प्रेम विवाह किया और उसके बाद कई चार पहिया वाहन खरीदीं, जिनकी किश्तें वह चुकाते रहे।

इसके अलावा, 2022 में उन्होंने माया के नाम पर जमीन भी खरीदी और उसके रिश्तेदार नीरज को मकान बनाने का ठेका दिया।

पत्नी का आरोप- पति मानसिक रूप से परेशान कर रहा था

माया मौर्य ने धर्मेंद्र के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वह उसे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान कर रहा था और चार बार गर्भपात के लिए मजबूर किया। माया ने जुलाई 2024 में पति से मारपीट होने के बाद महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद धर्मेंद्र ने माया को घर से निकाल दिया और तलाक का मामला दायर कर दिया।

पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर जांच शुरू कर दी है

धर्मेंद्र ने 29 मार्च 2025 को माया पर अपनी मां को जान से मारने की धमकी देने और नीरज के साथ मिलकर मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की शिकायतें लीं और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article