गुमला में जंगली हाथी ने महिला को कुचल कर उतारा मौत के घाट

News Aroma Media
1 Min Read

गुमला: कामडारा -प्रखंड क्षेत्र के कुरकुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर पुरनाडीह गांव में शनिवार को एक जंगली हाथी ने  विक्टोरिया सोरेंग ( 65) को पैरों से कुचल कर मार डाला।

जानकारी के मुताबिक  विक्टोरिया सोरेंग करीब पांच बजे अपने गांव रामपुर पुरनाडीह से सुकुरडा जाने के लिए निकली थी।

लेकिन सुकुरडा पहुंचने के पहले ही हेन्डरी बगीचा के समीप मुख्य पथ पर जंगली हाथी ने पैर से कूचल दिया,जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।

आसपास के ग्रामीणों व राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना कुरकुरा पुलिस और बसिया वन प्रमंडल के कर्मियों को दी।

इधर इसकी खबर लगते ही कुरकुरा के थाना प्रभारी छोटू उरांव और वनकर्मी लिबनुस कुल्लू, भिखराम उरांव, नवलकिशोर और राकेश मिश्रा घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का मुआयना किया। शव को पोस्टमार्टम के लिये गुमला भेज दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

Share This Article