रांची: तमाड़ थाना क्षेत्र के कुंदला गांव में बुधराम मुंडा को जंगली हाथी ने पटक कर मार डाला।
घटना शनिवार देर रात की है। मृतक के भाई सांडे मुंडा ने बताया कि मेरे बड़े भाई देर रात घर से बाहर शौच के लिए निकले थे। इसी दौरान एक जंगली हाथी ने हमला कर दिया।
हाथी ने उन्हें जमीन पर उठाकर पटक दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें आनन-फानन में तमाड़ अस्पताल ले जाया गया।
इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव वालों ने पटाखा जलाकर व शोर मचाकर हाथी को गांव से बाहर खदेड़ा।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना रात में ही वन विभाग को दी। जिसके बाद विभाग के लोग गांव पहुंचे और एंबुलेस से बुधराम को तमाड़ अस्पताल ले गये।
सरकार की ओर से मृतक के परिजनों को तत्काल 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया गया हैं।बाद में मृतक के परिजनों को 3:30 लाख रुपए दिया जाएगा ।
इधर तमाड़ थाना क्षेत्र के कई क्षेत्रों में जंगली हाथियों ने फसल को भी बर्बाद कर कर दिया है।