लातेहार में जंगली हाथियों ने एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचल कर मार डाला

वन अधिकारियों ने कहा कि मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलवाया जाएगा। वही हाथियों को भगाने के लिए बाहर से टीम बुलाई जा रही है

News Desk
2 Min Read
#image_title

लातेहार: जिले के चंदवा थाना (Chandwa Police Station) क्षेत्र अंतर्गत मल्हन गांव के एक ईट भट्ठे में गुरुवार रात जंगली हाथियों के झुंड (Herd of Elephants) ने हमला कर दिया ।

इस दौरान हाथियों ने ईट भट्ठे में काम करने वाले एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचल कर मार डाला। मृतकों में फनु भुइयां (35), पत्नी बबीता देवी (30)तथा इनकी तीन वर्षीय बच्ची शामिल है।

मृतक गढ़वा जिले (Garhwa District) के भंडरिया के रहने वाले हैं। घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हाथियों के झुंड ने ईट भट्टे पर धावा बोल दिया

बताया जाता है कि मजदूर फनु भुइयां ईट भट्ठा में एक छोटे से झोपड़ी में अपनी पत्नी और एक छोटी बच्ची के साथ सोया हुआ था। इसी दौरान देर रात अचानक हाथियों के झुंड ने ईट भट्टे पर धावा बोल दिया।

हाथियों (Elephants) ने झोपड़ी में सोए फनु भुइयां, उसकी पत्नी बबीता देवी और तीन वर्षीय बेटी को कुचल कर मार डाला। इस दौरान वहां काम कर रहे अन्य मजदूर किसी प्रकार अपनी जान बचाकर वहां से भागे।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहां काम करने वाले अन्य मजदूरों ने बताया कि रात अचानक हाथियों ने हमला कर दिया और झोपड़ी में सो रहे मजदूरों को मार डाला। इस दौरान झुंड में 12 से अधिक हाथी शामिल थे। घटना के समय अन्य मजदूर अपनी जान किसी प्रकार बचाकर वहां से भागे। बाद में सभी हाथी जंगल की ओर चले गए।

हाथियों को भगाने के लिए बाहर से टीम बुलाई जा रही

इधर घटना के बाद वन विभाग की टीम (Forest Department Team) घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली।

वन अधिकारियों ने कहा कि मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलवाया जाएगा। वही हाथियों को भगाने के लिए बाहर से टीम बुलाई जा रही है।

TAGGED:
Share This Article