क्या अमित शाह पूरी करेंगे मोदी की गारंटी…. केजरीवाल के सवाल पर आया अमित शाह का जवाब

Central Desk

Arvind Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कल Supreme Court से जमानत मिलने के बाद आज शनिवार को ‘आप’ दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर BJP पर जमकर निशाना साधा। और अब केजरीवाल के ‘प्रधानमंत्री बनने वाले बयान’ का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब दिया है।

गौरतलब है CM केजरीवाल ने कहा था कि अगर BJP जीती तो अमित शाह ही PM बनेंगे। इस पर शाह ने कहा, ‘मैं Arvind Kejriwal & Company और इंडी गठबंधन से कहना चाहता हूं कि BJP के संविधान में ऐसा कुछ नहीं है।

PM मोदी इस कार्यकाल को पूरा करने जा रहे हैं और भविष्य में भी PM मोदी ही देश का नेतृत्व करते रहेंगे। इसलिए PM मोदी 75 साल के हो जाएं तो इससे आपको आनंदित होने की जरूरत नहीं है।’

पहले योगी को निपटाएंगे फिर अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये लोग हमेशा इंडिया गठबंधन से पूछते हैं कि आप का प्रधानमंत्री कौन होगा। मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं। उनका प्रधानमंत्री कौन होगा। 17 दिसंबर को मोदी जी 75 साल के हो जाएंगे।

ये BJP का नियम है, 75 साल के होने पर उनके कई नेता रिटायर हुए हैं। पहले यह योगी को निपटाएंगे फिर अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे। मैं मोदी से पूछना चाहता हूं कि अमित शाम मोदी की गारंटी को पूरा करेंगे। आप मोदी के नाम पर नहीं अमित शाह पर वोट कर रहे हैं।

जेल में BJP ने की थी इस्तीफे की मांग

इसके अलावा केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि अगर BJP सत्ता में आई तो पार्टी 2 महीने के भीतर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बदल देगी। जब केजरीवाल जेल में थे तो BJP ने उनसे इस्तीफे की मांग की थी।

इस्तीफा नहीं देने के बारे में उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री का पद मेरे लिए महत्वपूर्ण नहीं है। मैंने मुख्यमंत्री पद नहीं छोड़ा क्योंकि एक फर्जी मामले में मुझे इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने की साजिश रची गई थी।’