राष्ट्रपति निर्वाचित हुआ तो सुनिश्चित करूंगा कि CAA लागू नहीं हो: यशवंत सिन्हा

Central Desk
2 Min Read

गुवाहाटी: विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) ने बुधवार को कहा कि अगर वह निर्वाचित होते हैं तो वह सुनिश्चित करेंगे कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू न हो।

सिन्हा ने असम के सांसदों और विधायकों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सीएए को अभी तक लागू नहीं कर पाई है क्योंकि इसका मसौदा जल्दबाजी में ‘मूर्खतापूर्ण ढंग से तैयार’ किया गया था।

उन्होंने कहा, ‘नागरिकता असम के लिए एक बड़ा मुद्दा है और सरकार देश भर में कानून लाना चाहती है लेकिन अभी तक ऐसा नहीं कर पाई है।’

समर्थन हासिल करने के लिए इस समय राज्य के दौरे पर आए हुए सिन्हा

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘पहले सरकार ने कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) का बहाना दिया, लेकिन अब भी वे इसे लागू नहीं कर पाए हैं क्योंकि यह जल्दबाजी में मूर्खतापूर्ण तरीके से तैयार किया गया अधिनियम है।’

सिन्हा ने कहा कि देश के संविधान को बाहरी ताकतों से नहीं बल्कि सत्ता में बैठे लोगों से खतरा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

यशवंत सिन्हा ने कहा, ‘ हमें देश के संविधान को बचाना होगा। यदि मैं राष्ट्रपति निर्वाचित होता हूं, तो मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि सीएए लागू नहीं हो।’

सिन्हा 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद (presidency) के लिए होने वाले चुनाव के मद्देनजर असम के विधायकों और सांसदों का समर्थन हासिल करने के लिए इस समय राज्य के दौरे पर आए हुए हैं।

Share This Article