Ignis और S-Presso Dual Jet इंजन के साथ बाजार में करेगी एंट्री

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी अपनी बजट कारों को ड्यूलजेट इंजन के साथ लॉन्च करने वाली है।

कंपनी मारुति सुजुकी इग्निस और मारुति सुजुकी एक्स-प्रेसो को ड्यूलजेट इंजन के साथ बाजार में उतारेगी।

ये दोनों कारें कंपनी की बजट कारें हैं जिनका भारतीय बाजार में अच्छा खासा कस्टमर बेस है।

मारुति अपने सेलेरियो, स्वीफ़ट, वेगनआर, बलेनो और डीजायर मॉडल्स में 1.2 एल डयूलजेट के12सी इंजन का इस्तेमाल करती है जो आइडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नॉलजी के साथ आते हैं।

मारुति एस-प्रेसो में मौजूदा समय में 1.0एल के10बी पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाता है जो 68hp पावर जेनेरेट करता है और कंपनी इसे के10सी डूअलजेट से रिप्लेस करने वाली है। वहीं इग्निस में 1.2 एल के12 एन इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

मौजूदा मॉडल में 1.2 एल के12एम यूनिट का यूज किया जाता है जो 83बीएचपी पावर जेनेरेट करती है।

इन दोनों कारों के इंजन में बदलाव जरूर देखने क मिलेगा लेकिन इन दोनों ही बजट कारों के लुक और डिजाइन लैंग्वेज में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा और न ही इनमें कोई फीचर अपग्रेड किया जाएगा।

आपको बता दें मारुति अपनी कई कारों को सीएनजी के साथ भी लॉन्च करने जा रही है। इसमें सियाज, बलेनो और अर्टिगा एमपीवी जैसी कारें शामिल है।

Share This Article