रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि सरकार सभी आंदोलनकारियों और उनके परिजनों को सहायता उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगी।
मुख्यमंत्री शुक्रवार को खरसावां शहीद स्थल पर पहुंच कर शहीदों को पुष्प अर्पित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके नेतृत्व वाली पिछली सरकार में ही शहीदों के आश्रित को खोज कर पहली बार नौकरी देने का काम किया गया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से हर आंदोलनकारियों को सहयोग किया जाएगा, आंदोलनकारियों को चिह्नित करने के लिए आयोग भी बना है।
लेकिन झारखंड में आंदोलनकारियों की लंबी फेहरिस्त है।
हर आंदोलनकारी तक पहुंचना जरूरी है, इसके लिए राज्य सरकार की ओर से कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है।
01 जनवरी 1948 के खरसावां गोली के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज ही के दिन लंबा संघर्ष हुआ था।
असंख्य लोगों की जान चली गयी। पूर्वजों की याद में हर वर्ष शहादत दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
पूर्वजों के संघर्ष को कभी भूला नहीं सकता, सभी आंदोलनकारियों को सम्मान और उनके आश्रितों को सहायता उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।