नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह ने राज्य की जनता काे विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत देने के लिए धन्यवाद देते हुए गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी पंजाबवासियों के लिए अगले पांच साल में 10 साल की सेवा करके दिखाएगी।
श्री सिंह ने गुरुवार को यूनीवार्ता से कहा, “ आज पंजाब के लोगों की जीत हुई है। पंजाब ने बदलाव का मन बनाया था।
वे कांग्रेस सरकार से ऊब चुके थे, इसलिए उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताया। यह जितनी बड़ी जीत है, हमारे लिए यह उतनी ही बड़ी जिम्मेदारी भी है।
पंजाब के लोगों को आम आदमी पार्टी को वोट देने पर फख्र और मान महसूस हो, हमारी पार्टी ऐसा काम करके दिखाएगी। ”
पंजाब में इतना बड़ा जनादेश मिलने के पीछे सबसे बड़े आधार के बारे में पूछे जाने पर श्री सिंह ने कहा,“ अगर आप नतीजे देखेंगे तो बड़े-बड़े धुरंधर नेताओं को लोगों ने नकार दिया।
इसका मतलब है कि लोग इनसे ऊब चुके थे। कई बार इन्हें आजमा चुके थे, लेकिन ये नेता पंजाब को सुधार के बजाय केवल बर्बादी की ओर लेकर गए हैं।
लोगों ने पुराने नेताओं के परफॉर्मेंस को देखकर उनकी छुट्टी की है और आम आमदी पार्टी पर विश्वास जताया है। पंजाब के लोगों ने देखा कि आप पार्टी ने दिल्ली में भी आम लोगों को मौका दिया और दिल्ली की सरकार ने जनता के हित में काम किए।”
आप के पंजाब प्रभारी एवं दिल्ली की तिलक नगर सीट से विधायक ने कहा, “ ‘इक मौका देना असी केजरीवाल नूं’ यह नारा पार्टी द्वारा नहीं, बल्कि लोगों द्वारा बनाया गया था।
बेरोजगारी, माफिया राज या बेअदबी कांड के दोषियों को सजा दिलाने जैसे पंजाब के जितने भी बड़े मसले हैं, उन पर सबसे पहले काम शुरू करेंगे।
फिर इसके बाद गारंटियों को पूरा करेंगे, जितना कहा था उससे ज्यादा ही करके देंगे। हम पांच साल बाद अपने काम दिखा कर वोट मांगेंगे। ”