महिला विश्व कप जीतना जरूरी था: एलिसा हीली

Central Desk
2 Min Read

क्राइस्टचर्च : ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली का मानना है कि महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 जीतना उनकी टीम के लिए दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए जरूरी था।
हीली इंग्लैंड के खिलाफ लगभग पूरी तरह से हेगले ओवल में फाइनल में स्टार खिलाड़ी थी, उन्होंने 138 गेंदों में 26 चौकों की मदद से 170 रन की शानदार पारी खेली, इस पारी से ऑस्ट्रेलिया ने 356/5 का विशाल स्कोर बनाया और अंतत: 71 रनों से खिताबी मुकाबले में जीत हासिल की।

हीली ने कहा, मुझे लगता है कि यह सिर्फ गर्व की बात है, हम एक टीम के रूप में एक साथ खेले, इस तरह से हम सभी अपना क्रिकेट खेलना चाहते हैं और हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनने जा रहे हैं।

हीली ने कहा, हमने पिछले पांच वर्षो में जो किया है, उसे मुझे लगता है कि हमारे लिए यह ट्रॉफी जीतना जरूरी था, उनको निर्णायक मुकाबले में शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से भी नवाजा गया।

सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ 129 के बाद टूर्नामेंट में हीली का 170 रन उनका लगातार दूसरा शतक था। हीली को बड़े अवसर पर किए गए प्रदर्शन पर गर्व है।

Share This Article