Winter Schedule will be Implemented in Schools: राजधानी रांची ज्यादातर स्कूलों में अगले सप्ताह से कक्षाओं की टाइमिंग की टाइमिंग बदलेगी। विंटर शिड्यूल (Winter Schedule) लागू हो जाएगा।
जानकारी के अनुसार, कुछ स्कूलों में एक घंटे तो कुछ स्कूलों में आधे घंटे तक स्कूल की टाइमिंग (School Timings) को बढ़ाया जाएगा। कुछ स्कूलों ने इससे संबंधित सूचना जारी हो चकी है।
चुनाव के कारण कई स्कूलों में ऑनलाइन चलेंगी कक्षाएं
कई स्कूल अगले हफ्ते स्कूल के समय से संबंधित सूचना जारी करेंगे। कुछ स्कूल प्रबंधनों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के कारण स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है। ऑनलाइन माध्यम से क्लास चलेंगे। ऐसे में चुनाव के बाद स्कूल के समय में बदलाव किया जाएगा।
यहां-यहां टाइमिंग में चेंज
कुछ स्कूलों में 11 नवंबर से स्कूल के समय में बदलाव हुआ है। DPS रांची में सीनियर व मिडिल विंग (Senior and Middle Wing) के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 7.55 और प्राइमरी विंग के लिए सुबह 9.25 निर्धारित है।
टेंडर हार्ट स्कूल में 11वीं से 12वीं के लिए 7.40 से 12.30 तक, क्लास 5 से 10 तक के लिए 7.40 से 1.30 बजे तक और प्री नर्सरी से क्लास 4 के लिए 9.40 से 2.10 बजे तक समय निर्धारित है।
विद्या विकास पब्लिक स्कूल में Pre Primary का टाइमिंग सुबह 9 बजे से 1.30 बजे तक, पहली से दसवीं तक सुबह 8 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक, 11वीं व 12वीं के लिए सुबह 8 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक टाइमिंग निर्धारित की गई है।