रांची: गोड्डा जिले के धनकुंडा सब स्टेशन से भारी मात्रा में तार चोरी (Wire Theft) होने की प्राथमिकी दर्ज करायई गई थी।
मामले में प्रभुरंजन कुमार ने 6 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
तीन आरोपी को किया गया गिरफ्तार
मामले की कार्रवाई करते हुए बोआरीजोर थाना पुलिस ने 5 बोरा एल्युमिनियम हाईटेंशन बिजली तार, (Aluminum High Tension Power Cable) हथौड़ी और छेनी बरामद किया है। वहीं घटना में संलिप्त तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी में अब्दुल अंसारी (उम्र 22) पिता खालीद अंसारी, अमजद अंसारी (उम्र 26) पिता समसुल अंसारी और करीम अंसारी उर्फ कलीम अंसारी (उम्र 24) पिता ऐनुद्दीन अंसारी का नाम शामिल हैं, सभी आरोपी गोड्डा जिले के बोआरीजोर थाना (Boarijor Police Station) क्षेत्र स्थित ढोढरी चौक के ही रहने वाले है।