नई दिल्ली: देश में कोरोना के नए मामले बढ़ने की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,79,257 नए मामले सामने आए हैं।
वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3645 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे 2,69,507 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
गुरुवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 1,83,76,524 मामले सामने आ चुके हैं।
वहीं, इस बीमारी से अबतक 2,04,832 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 30,84,814 है। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1,50,86,878 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
लगातार घट रहा है रिकवरी रेट
कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ घटता रिकवरी रेट चिंता का विषय बना हुआ है।
पिछले कई दिनों से देश के रिकवरी रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 83.23 से घटकर 82.09 प्रतिशत हो गया है।
पिछले 24 घंटे में 17 लाख से अधिक टेस्ट
आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 17 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं।
28 अप्रैल को 17,68,190 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 28,44,71,979 टेस्ट किए जा चुके हैं।