रांची: राजधानी रांची के रिम्स RIMS समेत राज्य भर के विभिन्न अस्पतालों के जूनियर व सीनियर करीब 700 डाॅक्टर कल से हड़ताल पर जा रहे हैं, जिससे चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह ठप हो जाएगी।
डाॅक्टरों ने सोमवार की सुबह 9 बजे से ओपीडी बहिष्कार के साथ ही हड़ताल पर जाने का निर्णय ले लिया है।
इसके तहत पलामू, हजारीबाग, दुमका, एमजीएम जमशेदपुर व पीएमसीएच धनबाद के डाॅक्टर्स सुबह से ही हड़ताल पर रहेंगे। वहीं, रिम्स के रेजिडेंट डाॅक्टर्स दोपहर एक बजे से ओपीडी का बहिष्कार करेंगे।
पांच दिनों से काली पट्टी बांध कर जता रहे विरोध
दरअसल, तीन वर्षों के एरियर की मांग को लेकर राज्यभर के जूनियर और सीनियर रेजीडेंट डॉक्टरों ने उग्र आंदोलन करने का फैसला किया है।
इसके तहत पिछले पांच दिनों से डॉक्टर काली पट्टी लगाकर अपना विरोध जता रहे हैं।
रेजिडेंट डॉक्टरों का कहना है कि वे सरकार से जल्द एरियर भुगतान की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की गई है।
तीन साल से नहीं मिला एरियर
राज्यभर के इन 700 डाक्टरों को तीन साल से एरियर का भुगतान नहीं किया गया है। वर्ष 2016 से 2019 अपने लंबित एरियर भुगतान की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं।
वहीं दूसरी ओर इनके हड़ताल पर जाने से रिम्स सहित सभी मेडिकल कालेजों में स्वास्थ्य व्यवस्था पर काफी असर पड़ सकता है। साथ ही इससे आम लोगों को भी काफी परेशानी हो सकती है।