चाईबासा: झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक (Jharkhand State Rural Bank) से फर्जी हस्ताक्षर (Fake Signature) कर 2.34 लाख की निकासी का मामला सामने आया है।
मुफस्सिल थाना (Mufassil Thana) के अमिता डिलियामर्चा गांव निवासी लाभुक समिति अमिता के सचिव संतोष कुमार बानरा ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
शिकायत में दिलीप कुमार निषाद, संदीप कूमार निषाद, लाभुक समिति अमिता के अघ्यक्ष राम सिंह बानरा और दामू बानरा को आरोपी बनाया है। यह पत्र पुलिस अधीक्षक (Police Officer) को भी भेजा गया है।
PCC सडक का निर्माण सहित अन्य योजना का था पैसा
पत्र में कहा गया है कि 15वें वित्त आयोग के माध्यम के ग्राम अमिता में PCC सडक का निर्माण एवं अन्य विकास संबंधी योजना का निष्पादन कराया गया था।
जिसके एवज में सदर प्रखंड चाईबासा (Chaibasa) के द्वारा लाभुक समिति अमिता के बैंक खाते में 2.45 लाख रुपये का भुगतान किया गया था। उन्होंने बताया कि 3 नवम्बर 2022 को चेक के माध्यम से फर्जी हस्ताक्षर से सभी पैसे की निकासी कर ली गई।
इनके कहने पर दिया गया चेक
उन्होंने बताया कि इस बाबत जब अध्यक्ष राम सिंह बानरा से पूछा गया तो बताया कि डिलियामर्चा के मुखिया दामू बानरा के कहने पर संदीप कुमार निषाद और विनय कुमार निषाद को बिना उसके हस्ताक्षर के चेक दे दिया गया।
इसमें अध्यक्ष राम सिंह बानरा, मुखिया दामू बानरा, वेंडर विनय कुमार निषाद तथा संदीप कुमार निषाद की मिलीभगत से दिलीप कुमार झा को चेक दिया गया, जो अवैध रूप से निकासी कर ली है।