हजारीबाग में प्रज्ञा केंद्र संचालक के Phone Pe से 30 हजार की निकासी

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: केरेडारी में प्रज्ञा केंद्र संचालक गणेश कुमार के फोन-पे Phone Pe अकाउंट से 30 हजार रुपए उड़ा डाले।

संचालक गणेश ने चार दिन पहले पे फोन से चार हजार रुपये किसी दूसरे व्यक्ति के अकाउंट में ट्रांसफर किया था।

यह राशि फोन-पे एप में सर्वर या अन्य तकनीकी कारण से दूसरे व्यक्ति के अकाउंट में नहीं जा पाया।

नियमावली के तहत 72 घंटे के बाद जब गणेश के अकाउंट में राशि वापस नहीं आया तो उसने गूगल से पे फोन का कस्टमर केयर नंबर निकाला और कॉल किया।

उधर, से क्वारी पूछा गया तो गणेश ने कस्टमर केयर वाले को पूरी घटना की जानकारी दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद गणेश के अकाउंट से 10 और 20 हजार की दो अलग अलग राशि कस्टमर केयर वाले उड़ा डाले।

भुक्तभोगी ने थाना में सूचना देने की बात कही है।

Share This Article