मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की प्राथमिकता कोरोना रोकने की नहीं है, उनकी प्राथमिकता सिर्फ सरकार बचाने की है।
पाटील ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि पिछले 10 दिनों में महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन मुख्यमंत्री ने कोरोना की रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
पाटील ने कहा कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री आम जनता को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने की सलाह दे रहे हैं, जबकि सरकार में शामिल पार्टियां राजनीतिक बैठकें कर रही हैं।
यह सब जनता को नागवार गुजर रहा है। महाराष्ट्र के लोग कोरोना के डर की वजह से एक तरह के सदमे में हैं, उद्धव ठाकरे को अंदर ही अंदर सरकार के बिखरने का डर है।
इसी वजह से मुख्यमंत्री सिर्फ अपनी सरकार बचाने का प्रयास कर रहे हैं और कोरोना की स्थिति लगातार बिगड़ रही है।