ब्राउन शुगर के साथ पति के साथ महिला गिरफ्तार

News Update
1 Min Read

Woman arrested with Brown Sugar: सरायकेला जिले के आदित्यपुर पुलिस ने मुस्लिम बस्ती के एच रोड से ब्राउन शुगर (Brown sugar) बेचती एक महिला को 64 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर किया है।

महिला का नाम राहिला खातून है जो एच रोड निवासी मो. नसीम उर्फ कालिया की पत्नी है। आरोपित महिला के विरुद्ध आदित्यपुर थाना में NDPS एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

शनिवार को पति-पत्नी दोनों को जेल भेज दिया गया

इस सम्बंध में थाना प्रभारी Rajeev Kumar Singh ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस टीम का गठन कर मुस्लिम बस्ती के एच रोड में छापेमारी की गई जिसमे एक महिला ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करती पाई गई।

पुलिस को देख कर वह एक घर में छिपने का प्रयास कर रही थी जिसे पकड़ लिया गया। उसके पास से 64 पुड़िया ब्राउन शुगर मिला है।

पुलिस ने महिला के साथ उसके पति को भी गिरफ्तार किया है जो अपनी बीबी के हाथों नशीली पदार्थ (Drugs) बेचने का धंधा करवा रहा था। शनिवार को पति-पत्नी दोनों को जेल भेज दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article