रांची में महिला ने खाई एक्सपाइरी दवा, इलाज के दौरान रिम्स में हुई मौत

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची के सदर थाना क्षेत्र के न्यू बांधगाड़ी रोड नंबर छह की रहने वाली रीना देवी ने एक्सपाइरी दवा खाकर आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार की है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पति से झगड़ा होने के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

बताया जा रहा है कि रीना का पति कृष्णा बड़ाइक प्रतिदिन शराब पीता था।

रीना शराब पीने से पति को रोकती थी। इसी बात को लेकर पति और पत्नी के बीच हमेशा विवाद हुआ करता था।

गुरुवार को रीना घर में रखी एक दवा खा ली जिससे वह बेहोश हो गयी। आनन-फानन में परिजन उसे रिम्स ले गये।

- Advertisement -
sikkim-ad

जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

सूचना मिलने के बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि पुलिस परिजनों के बयान पर मामले में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया हैं।

घर पर कोई एक्सपाइरी दवा रखी हुई थी। उसी दवा को रीना ने खा लिया।

हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल पाएगा।

Share This Article