दुमका में महिला ने खाया ज़हर, मौत

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: मसलिया थाना क्षेत्र संथाली खैरवानी गांव में कीटनाशक दवा खाने से सरोजनी टुडू (36) की मौत हो गई।

घटना की सूचना पर मसलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका में करा परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के संथाली खैरवानी के विवाहिता सरोजनी टुडू का तबीयत कुछ दिनों खराब चल रहा था।

सरोजनी की पति योगेंद्र मरांडी ने गांव के ही डॉक्टर से इलाज करा रहा था।

23 अप्रैल की रात सरोजनी टुडू ने बुखार का दवा समझकर घर में रखें चिड़ियां मारने वाला दवा खा लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद उसकी कुछ देर बाद तबियत बिगड़ने लगी। पति योगेंद्र मरांडी ने पत्नी को स्थानीय डॉक्टर के पास ले गया, जहां इलाज के दौरान शनिवार को डॉक्टर ने सरोजनी टुडू को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस पति के बयान पर यूडी केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।

Share This Article