चतरा में डायन-बिसाही के आरोप में महिला की जलाकर मार डाला

थाना प्रभारी परमानंद मेहरा ने बताया कि डायन (Witch) को लेकर हत्या हुई

News Update
1 Min Read

चतरा: कुंदा थाना (Kunda Police Station) क्षेत्र के एकता में डायन-बिसाही को लेकर महिला की जलाकर हत्या कर दी गई।

सूचना के बाद कुंदा थाना पुलिस ने घटनास्थल स्थल पर पहुंच कर मलुगढ़ा जंगल (Malugadha Forest) से अधजला शव बरामद कर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए चतरा भेज दिया।

डायन-बिसाही को लेकर झगड़ा

परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दी है। पुलिस ने 2 के खिलाफ मामला दर्ज की है।

थाना क्षेत्र के ग्राम एकता निवासी (Resident of Village Unity) कोइली भारती की 70 वर्षीय पत्नी को गुरुवार की शाम को जलाकर हत्या कर दी।

वही रात में परिजनों को जानकारी मिला तो महिला जली हुई थी। ग्रामीणों ने बताया कि डायन-बिसाही को लेकर अक्सर झगड़ा होता था।

- Advertisement -
sikkim-ad

पूर्व में डायन-बिसाही के आरोप में इस पर पंचायती भी हो चुकी है। परिजनों के आवेदन के आधार पर रमेश भारती पिता जोगन भारती, संतोष भारती पिता रमेश भारती पर हत्या का मामला दर्ज किया।

थाना प्रभारी परमानंद मेहरा ने बताया कि डायन (Witch) को लेकर हत्या हुई।

TAGGED:
Share This Article