कोडरमा: सदर थाना अंतर्गत ढेबुआडीह में एक महिला ने सल्फास खा कर आत्महत्या कर ली। इसकी पहचान निवासी गीता देवी (22) के रूप मे हुई है।
महिला के पति ने बताया कि घटना के समय वह घर पर नहीं था।
घर पर आया तो पता चला कि पत्नी ने जहर खा लिया है।
इसके बाद उसने पत्नी को लेकर आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया, जहां सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने महिला का प्राथमिक उपचार किया।
लेकिन उसकी हालत बिगड़ती देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया। लेकिन इलाज के दौरान शुक्रवार को महिला की मौत हो गई।