धनबाद: झरिया थाना (Jharia Police Station) क्षेत्र के इंदिरा नगर (Indira Nagar) में 30 वर्षीया महिला तपस्सुम परवीन ने अपने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
बेटी को फंदे से लटका देख आनन-फानन में घरवालों ने किसी तरह से नीचे उतारा। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
झरिया पुलिस पोस्टमार्टम का इंतजार कर रही
मामले की सूचना मिलते ही झरिया पुलिस (Jharia Police) घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद (Dhanbad) भेज दिया।
वहीं घटना के बारे में परिजनों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। मृतक की शादी UP में हुई थी। पति तणमूल शेख को भी मामले की सूचना दे दी गई है।
झरिया पुलिस पोस्टमार्टम (Post mortem) का इंतजार कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का खुलासा हो पाएगा।