घरेलू विवाद में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मामले की जांच की जा रही है।

News Update
1 Min Read

कोडरमा: Koderma Police Station अंतर्गत लोकाई गोसाई टोला में शनिवार शाम को घरेलू विवाद में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।

सुनीता देवी (30) ने अपने कमरे में फांसी लगाकर Suicide कर ली।

घटना की जानकारी मिलते ही कोडरमा थाना प्रभारी (Station Incharge) द्वारिका राम घटनास्थल पहुंचे और शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेज दिया।

मायके में फांसी लगाकर Suicide कर ली

इस सम्बंध में Station Incharge ने बताया कि उक्त महिला का ससुराल बनासो है लेकिन लोकाई गोसाई टोला स्थित अपने मायके में फांसी लगाकर Suicide कर ली है।

मामले की जांच की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article