साहिबगंज : जिले के बोरियो थाना के सिंघली हिरण टोला गांव में एक आदिवासी महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
मामले की सूचना पाकर बोरियो थाना प्रभारी जगन्नाथ पान सदलबल (Jagannath Pan Sadalbal) मंगलवार की सुबह मौके पर पहुंची और महिला का शव फंदे से उतारकर बरामद किया। मृतका का नाम पूजामाल पहाड़िन (35) बताया गया है।
दूसरी शादी कर चुका है महिला का पति
पूछताछ करने पर ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि मृतका के दो बच्चे हैं। उसका पति लुकसमाल पहाड़िया (Luksmal Hills) दूसरी शादी कर चुका है। और उस महिला को भी एक बच्चा है।
दूसरी शादी करने के बाद से पति बच्चे व पत्नी समेत फरार है। महिला का शव (Dead Body) पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।