धनबाद : पंचेत ओपी क्षेत्र के रामकृष्णा कालोनी में रविवार की शाम सोनी देवी (27) का शव पंखे से झूलता मिला।
पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंच घर का दीवार काटकर अंदर प्रवेश किया और शव को नीचे उतारा। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेज दिया है।
हालांकि अभी तक मौत का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुट गयी है।
बताया जाता है कि सोनी देवी की शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी। उसका एक दो वर्ष का पुत्र भी है।
वही पति सुरेश यादव दैनिक मज़दूरी करता था। रोज़ाना की तरह रविवार को भी वह काम पर गया था।
पति के जाने के बाद ही अंदर से कमरे का दरवाज़ा बंद कर पंखे से झूलकर आत्महत्या कर ली।
हालांकि मौत के कारणों को पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।