खूंटी: जिला मुख्यालय से सटे खूंटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवादाग गांव में एक महिला ने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।
पुलिस के मुताबिक बेलवादाग गांव के निवासी पुसुवा मुंडा की पत्नी बिरसी मुंडाईन (55) ने शुक्रवार की रात घर में फंदे से झूलकर जान दे दी।
जिस समय महिला ने इस घटना को अंजाम दिया उस समय घर में कोई नहीं था।
उसका पति दैनिक मजदूरी करता है और एकमात्र पुत्र जगन मुंडा ट्रैक्टर चालक है। वे दोनों सुबह ही घर से काम में निकल गए थे। घर में एकमात्र छोटी बेटी बुधन थी, जो मवेशी चराने गई हुई थी।
बताया गया है कि शाम में जब मृतका के पति और पुत्र काम से लौटे तो घर का कमरा अंदर से बंद था।
काफी प्रयास के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा को तोड़ दिया गया। परिजन कमरे के अंदर गए तो नजारा देखकर सन्न रह गए। महिला का शव छप्पर में फंदे के सहारे झूल रहा था।
परिजनों ने शनिवार को इसकी सूचना खूंटी थाना की पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक पड़ताल के बाद शव को फंदे से उतारा।
पुलिस ने शनिवार सुबह सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे उसके स्वजनों को सौंप दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।