Woman Commits Suicide in Toilet : पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेड़मा जीएलए कॉलेज के पास एक 25 वर्षीय महिला ने गले में फंदा डालकर खुदकुशी (Suicide) कर ली। शव उसके घर के शौचालय में मिला।
महिला की पहचान चंदन यादव की पत्नी नमिता देवी के रूप में हुई है। घटना के पीछे पति-पत्नी के बीच मामूली विवाद बताया जा रहा है। उसका एक 3 साल बेटा है। महिला की शादी वर्ष 2021 में हुई थी।
गरीब परिवार से आती थी महिला
घटना की जानकारी मिलते ही टीओपी-2 प्रभारी अनिल कुमार सिंह, शहर थाना के एसआई स्वाति कुमारी, हवलदार रमेश शर्मा, टाइगर मोबाइल के जवान सूर्यनाथ सिंह, राजेश चंद्रवंशी, सुबिंद कुमार, अमित कुमार आदि घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराकर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।
TOP-2 प्रभारी Anil Kumar Singh ने रविवार दोपहर बताया कि महिला गरीब परिवार से आती थी। डेड बॉडी शौचालय से निकालने वक्त उसका भाई भी मौके पर मौजूद था। किसी तरह का आरोप नहीं लगाया गया है। इस कारण इस संबंध में यूडी केस दर्ज किया गया है। छानबीन की जा रही है।