Brother killed Female Constable: तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में एक महिला पुलिस कांस्टेबल की रूह कंपा देने वाली हत्या का मामला (Lady Police Constable Murder) सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक, महिला पुलिस कांस्टेबल की हत्या उसके अपने ही भाई ने कर दी है। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार, हत्या का ये मामला ऑनर किलिंग (Honor Killing) का लग रहा है।
महिला कॉस्टेबल ने प्रेम विवाह (Love marriage) किया था और उसके भाई ने इस शादी का कड़ा विरोध किया था। आइए जानते हैं इस खौफनाक वारदात के बारे में विस्तार से।
कर से मार दी स्कूटी को टक्कर
सामने आई जानकारी के मुताबिक, रंगा रेड्डी जिले के इब्राहिमपट्टनम में सोमवार को एक महिला पुलिस कांस्टेबल नागमणि की उसके भाई ने क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी।
यह घटना ऑनर किलिंग का लग रहा है। सूत्रों के अनुसार, नागमणि अपनी स्कूटी पर रायपोल से मन्नेगुडा जा रही थी, जब रायपोल पहुंचते ही उसके भाई परमेश ने अपनी कार से उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जब वह जमीन पर गिर गई, तो परमेश ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
गंभीर चोट के कारण हुई मौत
परमेश ने जब अपनी बहन नागमणि पर हमला किया तो उसके बाद वह बुरी तरह से घायल हो गई। गंभीर चोट के कारण महिला कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई।
मामले की जांच कर रही पुलिस को संदेह है कि हत्या के पीछे का मकसद नागमणि का हाल ही में हुआ प्रेम विवाह (Love Marriage) हैं। दरअसल, हाल ही में नागमणि ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ एक महीने पहले ही शादी की थी।
माना जा रहा है कि उसका भाई, जिसने इस शादी का कड़ा विरोध किया था, उसके इस फैसले से नाराज था। इस पूरी घटना के बाद से मृतका महिला कांस्टेबल का भाई परमेश फरार चल रहा है। पुलिस ने परमेश को गिरफ्तार करने के लिए तलाशी शुरू कर दी है।