महिला को इस मशहूर गायिका से ऐसा हो गया प्यार कि पति हो गया परेशान, तब…

बड़बड़ाने से रोकने के लिए उसने कुछ ऐसा तरीका निकाला कि जानकर लोग हैरान रह गए। वाशिंगटन डी.सी. की रहने वाली डाना राइस नाम की महिला ने इंस्‍टाग्राम पर इसे शेयर किया

News Aroma Media
2 Min Read

Love For Taylor Swift: अमेरिका में एक महिला मशहूर गायिका टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) के प्‍यार में इस कदर पागल हो गई कि हर जगह उन्‍हीं का नाम लेने लगी। इससे पति परेशान हो गया।

बड़बड़ाने से रोकने के लिए उसने कुछ ऐसा तरीका निकाला कि जानकर लोग हैरान रह गए। वाशिंगटन डी.सी. की रहने वाली डाना राइस (Dana Rice) नाम की महिला ने Instagram पर इसे शेयर किया।

बताया कि उनके पति ने उन्‍हें टेलर स्‍व‍िफ्ट का नाम लेने से रोकने के लिए कौन सा तरीका अपनाया। उनके पति ने एक “टेलर स्विफ्ट जार” बनाया और कहा कि जब भी राइस घर पर स्विफ्ट के बारे में बात करेंगी तो वे एक रुपये इस जार में डालेंगी।

महिला को इस मशहूर गायिका से ऐसा हो गया प्यार कि पति हो गया परेशान, तब… - The woman fell in love with this famous singer so much that her husband got worried, then…

4 लाख से ज्‍यादा लोगों ने लाइक किया

ऐसा तब हुआ जब टेलर स्विफ्ट की Saturday Night थी और राइस बार-बार उनके बारे में बात कर रही थीं। उधर, राइस ने कहा, स्‍विफ्ट के लाइव कंसर्ट में उन्‍हें देखकर वह फैन हो गई हैं। उन्‍होंने कहा, मैं एक Businessman हूं और मैं उनसे बहुत कुछ सीखना चाहती हूं।

- Advertisement -
sikkim-ad

महिला को इस मशहूर गायिका से ऐसा हो गया प्यार कि पति हो गया परेशान, तब… - The woman fell in love with this famous singer so much that her husband got worried, then…

राइस (Rice) ने साझा किया कि स्विफ्ट के प्रति उनका आकर्षण उनके पति को रास नहीं आया, जिन्होंने उन्हें गायिका के प्रति इतना आकर्षित होने से रोकने की कोशिश की।

राइस के पति ने उनकी रसोई में जार रखा था ताकि उन्‍हें देखने में आसानी हो। राइस का यह वीडियो Instagram पर वायरल हो गया। अब तक इसके 40 लाख से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है। 4 लाख से ज्‍यादा लोगों ने लाइक किया है। लोग Husband की बुद्धि की दाद दे रहे हैं और कहा कि वे भी अपने घर में ऐसा ही तरीका अपनाएंगे।

Share This Article