Viral Video : लोग अक्सर पब्लिक प्लेस (Public Place) पर उल्टी-सीधी हरकतें करते हैं और कई बार इस तरह की video भी सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral) हो जाती है।
कुछ ऐसा ही हुआ Delhi के पालिका बाजार (Pallika Market) में जहां एक युवती ने एक दुकान पर चेंजिंग रूम (Changing Room) होने के बाद भी शॉप कीपर (Shopkeeper) के सामने ही कपड़े चेंज (Clothes Change) कर लिए। युवती का video सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
किसने बनाया Video?
Viral Video में नजर आ रहा है कि महिला खुलेआम शॉप पर shorts Try कर रही है। इसके लिए वह शॉप के चेंजिंग रूम (Changing Room) का भी प्रयोग नहीं कर रही है। यह video किसी ने बनाया है या युवती ने खुद ही बनाया है इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।
ऐसे में यदि कोई पुरुष उन्हें घूरता है या महिलाएं अपने बच्चों को ऐसी युवतियों से दूर रखती है तो वह उनपर अपमानित करने या स्टॉक (Stock) करने का आरोप लगाती हैं।
दुकानदार पर भी उठ रहे सवाल
Social Media पर पोस्ट के लिए क्या किसी shopkeeper को दुकान पर किसी महिला को ऐसे रील बनाने देने की इजाजत है। क्या एक businessman की कोई सोशल रिस्पॉन्सिबिलटी (Social Responsibility ) भी है या फिर उसे कस्टमर (Customer) और अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए शॉप पर Customer को कुछ भी करने की परमीशन (Permission) देनी चाहिए। ऐसे कई सारे सवाल भी उठ रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर कमेंट (Comments ) किए हैं। एक यूजर ने लिखा है कि वीडियो पूरी तरह से स्क्रिप्टेड (Scripted) नजर आ रहा है। Shopkeeper भी इस स्क्रिप्टिंग का पार्ट है। जबकि और कई यूजर्स ने युवती की हरकत को शर्मनाक बतया है।