धनबाद के नर्सिंग होम में हुई महिला की मौत, परिजनों का हंगामा

Central Desk
1 Min Read

धनबाद : जिले के सदर थाना अंतर्गत हिरापुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में कोडरमा की एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया। साथ ही चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई।

यह नर्सिंग होम जाने-माने स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. एसके दास का है। कोडरमा निवासी रेखा सिंह (49) को परेशानी होने पर नर्सिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मृतका के बेटे का कहना था कि उसने मां को नर्सिंग होम में भर्ती कराया था।

ऑपरेशन थिएटर में ले जाने के एक घंटे बाद डॉक्टर पहुंचे और उन्होंने बताया कि उसकी मां की मौत हो गई। इसके पीछे कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया।

इधर, अस्पताल के संचालक और चिकित्सक डॉ. एसके दास ने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही इलाज के दौरान नहीं की गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

नर्सिंग होम में एनेस्थीसिया से पूर्व एक इंजेक्शन देने के बाद महिला को सांस लेने की समस्या होने लगी और थोड़ी देर में ही उसकी मौत हो गई।

हंगामा की सूचना पहुंची धनबाद सदर थाना पुलिस ने मृतका के परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

Share This Article