गुमला में ट्रेन से कट कर महिला की मौत

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

गुमला: हटिया झारसुगड़ा रेलखंड पर स्थित पोकला रेलवे स्टेशन से आधा किमी दुर बम्हनी गांव के समीप शुक्रवार सुबह कामडारा पुलिस महिला सीता देवी (30) का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया।

शव की पहचान कामडारा थाना क्षेत्र के रायकेरा गांव निवासी रामजीत साहु के पत्नी के रूप में की गई है। सूचना पर घटनास्थल पर तत्काल जीआरपी व आरपीएफ बानो के पुलिस अधिकारी पहुंच मामले की जांच की।

घटना के बारे मृतक के पति रामजीत साहु ने बताया कि उसकी पत्नी की दिमागी हालत ठीक नहीं थी।

पूर्व में भी वह जहर पीकर आत्महत्या करने का प्रयास की थी। रोज की तरह वह गुरुवार की रात्रि लगभग आठ बजे सभी को खाना खिलाने के बाद अचानक घर से निकल कर कहीं चली गई।

इसके बाद परिजन रात भर खोजबीन में जूटे रहें पर कुछ भी पता नहीं चल सका। सुबह जानकारी मिली कि बम्हनी गांव के समीप रेलखंड पर किसी महिला का शव पड़ा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना की जानकारी होने पर रेलवे के पीडब्लूआई श्यामुल कुमार, आरपीएफ के एसआई आरआर मीणा भी घटनास्थल पहुंचें और जांच की। उन्होंने कहा कि रात में हटिया से राउरकेला की ओर मालगाड़ी गुजरी थी।

संभवत: मालगाड़ी की चपेट में आकर महिला की मौत हुई होगी। वैसे जांच के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा। क्षत-विक्षत शव देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है।

Share This Article