लातेहार : सदर थाना (Sadar Thana) क्षेत्र के जालिम (जगतारणपुर) ग्राम स्थित गायत्री मंदिर (Gayatri Mandir) के समीप शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे हाइवा की चपेट में आने से 45 वर्षीय महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
हाईवा चालक मौके से फरार
बताया जा रहा है कि सिंजो ग्राम निवासी सुरेश साव अपनी पत्नी मंजू देवी के साथ अपनी बाइक से लातेहार आया था।
लौटने के क्रम में Gayatri Mandir के समीप मोटरसाइकिल असंतुलित हो गयी।
जिससे बाइक के पीछ बैठी पत्नी Hiva (OR-09Q- 2857) की चपेट में आ गयी। और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेजा।
घटना के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। सदर पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है।