कोडरमा में ट्रेलर की चपेट में आकर महिला की मौत

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराणा प्रताप चौक के निकट सड़क हादसे में गुरुवार को मोटरसाइकिल सवार एक महिला की मौत हो गई।

जबकि मोटरसाइकिल चालक युवक व एक अन्य महिला घायल हो गए।

घायलों को तत्काल एक निजी क्लिनिक में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया।

मृतक महिला की पहचान लखीसराय निवासी निर्मला देवी (55) के रूप में की गई।

जानकारी के मुताबिक महिला अपने पुत्र गौरव मिश्रा के मित्र समीर राज के साथ लखीसराय (बिहार) से रामगढ़ घाटो अपने घर जा रहे थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी क्रम में महाराणा प्रताप चौक के निकट विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात ट्रेलर की चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची तिलैया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

इधर घटना के बाद रांची पटना रोड के दोनों छोर पर गाड़ियों की लंबी कतार लगने से जाम की स्थिति बन गई।

Share This Article