सिमडेगा: बानो थाना क्षेत्र के जराकेल में ट्रेन से कटकर एक युवती की मौत हो गयी। घटना मंगलवार देर रात की है।
जानकारी के अनुसार तुरुपडेगा जलडेगा निवासी मीना कुमारी जराकेल में मेहमान आयी थी और रात अचानक घर से निकल गयी तथा उसका शव ट्रेन से कटा हुआ पुलिस ने बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि मीना कुमारी की मानसिक संतुलन ठीक नहीं थी। बुधवार की सुबह आरपीएफ इंस्पेक्टर विजय पांडे और बानो थाना के एएसआई ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया।