चाईबासा में बाइक से गिरकर महिला की हुई मौत

नोवामुंडी के तोड़ेतोपा में स्पीड ब्रेकर पार करते समय एक महिला बाइक से गिर गई। जिससे उसे सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई।

News Aroma Media
1 Min Read

चाईबासा: नोवामुंडी के तोड़ेतोपा में स्पीड ब्रेकर (Speed Breaker) पार करते समय एक महिला बाइक से गिर गई। जिससे उसे सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई।

मृतका की पहचान जेटेया थाना क्षेत्र के बबाड़िया गांव निवासी लालमोहन गोप की पुत्री (32) के रूप में हुई है।

कैसे हुई घटना?

महिला अपने भाई महेश चंद्र गोप के साथ नोवामुंडी Bank of India जा रही थी। इस दौरान थाना पास तोड़ेतोपा में बाइक से अचानक Speed Breaker के पास गिर गई।

पुलिस की सूचना पर उसे टाटा स्टील एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Share This Article