नदी पार करने के दौरान गिरने से महिला की मौत

मिली जानकारी के अनुसार वह शनिवार को घर से बैंक जाने के लिए निकली थी लेकिन वह शाम तक वापस नहीं आई

News Aroma Media
1 Min Read

चाईबासा: तांतनगर (Tantnagar) के सीनी नदी (Sini River) पार करने के दौरान संतुलन होकर गिरने से सिर में गंभीर चोट लगने के कारण 70 वर्षीय जेमा बुडीउली की मौत (Death) हो गई।

मृतिका जेमा बुडीउली झींकपानी के ईचापुर आसुरा गांव (Asura Village) की रहने वाली थी।

मिली जानकारी के अनुसार वह शनिवार को घर से बैंक जाने के लिए निकली थी लेकिन वह शाम तक वापस नहीं आई।

पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा

जिसके बाद रविवार की शाम परिजनों को पता चला कि जेमा की नदी में गिर जाने से मौत हो गई है।

सूचना पाते ही परिजन तांतनगर गए और उसकी पहचान की।

- Advertisement -
sikkim-ad

परिजनों ने बताया कि वह गलती से तांतनगर की गाड़ी में बैठ कर तांतनगर चली गई थी और वहां उसे कुछ समझ में नहीं आया तो गांव आने के लिए नदी पार कर आ रही थी।

उसी दौरान वह नदी में पैर फिसलने से गिर गई। जिससे सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई।

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

Share This Article