गिरिडीह में प्रसव के दौरान डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, डॉक्टर फरार

घटना के बाद से डॉ. शमशेर आलम क्लिनिक से फरार है। गावां थाना पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस फरार डॉक्टर की तलाश कर रही

News Desk
1 Min Read

गिरिडीह : जमडार गांव निवासी संतोष राय की पत्नी की प्रसव के दौरान डॉक्टर (Doctor) की लापरवाही (Medical Negligence) के कारण मौत हो गई। मृतका (Deceased) की मौत पर परिजनों ने Doctor पर लापरवाही (Negligence) बरतने का आरोप (Accused) लगाया है।

संतोष राय ने अपनी गर्भवती (Pregnant) पत्नी मंजू देवी को प्रसव के लिए रविवार को डॉ. शमशेर आलम के क्लिनिक में भर्ती कराया था। भर्ती के बाद Doctor ने संतोष राय से कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है प्रसव सुरक्षित हो जाएगी, आप रुपए का इंतजाम (Arrangment) करें।

Doctor की बात पर संतोष रुपए लाने निकल पड़े। इधर मंजू देवी की हालत लगातार बिगड़ती चली गई।

शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया

रुपए लेकर संतोष क्लिनिक लौटा तो नवजात को देखा लेकिन पत्नी को नहीं देखा। पूछने पर उसे क्लिनिक में बताया गया कि पत्नी को घर भेज दिया गया है। भागते-भागते वह घर पहुंचा तो मृत पत्नी (Dead Wife) को देखा।

घटना के बाद से डॉ. शमशेर आलम क्लिनिक से फरार है। गावां थाना पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस फरार डॉक्टर की तलाश कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article