लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना (Senha Police Station) क्षेत्र अंतर्गत झालजमीरा के छापर टोली गांव में कुएं में डूबने से 50 वर्षीय भगवनिया उरांव की मौत (Death) हो गई।
ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुएं से निकाला गया।
सूचना पर पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे (Possession) में ले लिया और जांच-पड़ताल शुरू की।