सिमडेगा: मेरोमडेगा गिरजा टोली में वज्रपात से एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को शाम में मेरोमडेगा पंचायत के गिरजा टोली निवासी अंजलि कल्लू उम्र लगभग 40 वर्ष उरद के टांड़ में थी।
इसी क्रम में शाम में तेज बारिश और वज्रपात होने लगा। वज्रपात की चपेट में आने से अंजली कुल्लू गंभीर हो गयी।
उसे परिजनों द्वारा सदर अस्पताल सिमडेगा ले गए। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।