रांची: ओरमांझी थाना क्षेत्र के मन्दरो गांव में एक युवती ने शनिवार को कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों के अनुसार धनेश्वर प्रजापति की बेटी प्रीति कुमारी (16) ने कीटनाशक दवाई खाकर खाकर जान दे दी।
आनन-फानन में युवती को मेदांता अस्पताल पहुंचाया गया।
जहां डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है।
आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।