कोडरमा: जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बांझेडीह प्राथमिक विद्यालय के समीप शुक्रवार को सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कंदरपडीह, खेडोबर निवासी महेश यादव अपनी पत्नी बबिता देवी (30) के साथ मोटरसाइकिल से कोडरमा धवाजाधारी धाम पूजा करने व मेला देखने के लिए जा रहे थे।
इसी क्रम में बांझेडीह प्राथमिक विद्यालय के समीप ब्रेकर के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से महिला गिर गई, जिसके कारण उक्त महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों के द्वारा महिला को कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
इधर घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंच कर मामला को शांत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।