धनबाद: एक सरकारी अधिकारी (Government Officer) ने अपने साथ हुए अभद्र व्यवहार (Indecent behavior) का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है।
हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
अभद्र व्यवहार करने और गाली गलौज करने का आरोप निरसा घाघरा के एचडब्लूसी ( Health Center) के सीएचओ साधना बाउरी (CHO Sadhna Bauri) ने घाघरा गांव के हिमल तिवारी पर लगाया है।
हालांकि इस संबंध में आरोपी तिवारी से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया मगर संपर्क नहीं हो सका।
वहीं झारखंड राज्य चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला मंत्री संजुत सहाय निरसा (Sanjut Sahai Nirsa) पहुंचे और थाना प्रभारी से मिलकर मामले की लिखित शिकायत की।
वैक्सीनेशन ड्यूटी पर थी कर्मचारी
शिकायत में सीएचओ साधना बाउरी ने कहा है कि 22 सितंबर की सुबह 11 बजे घाघरा (Ghaghra) पंचायत भवन में वैक्सीनेशन ड्यूटी (Vaccination Duty) कर रही थी।
उसी समय घाघरा के हिमल तिवारी आकर अभ्रद व्यवहार किया और बोला कि तुम छोटा जाति बाउरी के हो।
तुम क्या कर लोगी। इतना बोलते हुए मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए बोला कि तुमको स्कूटी सहित तेजाब छिड़कर जिंदा जला देंगे।
इससे पूर्व तीन चार बार धमकी दे चुका है।