बोकारो: सेक्टर-1 की रहने वाली निकिता तिवारी (Nikita Tiwari) ने अपने पति सहित ससुराल (In Law’s House) के अन्य सदस्यों पर दहेज प्रताड़ना (Dowry Harassment) का मामला BS सिटी थाना में दर्ज कराई है।
महिला का आरोप है कि शादी (Marriage) के बाद ही पति शिशिर चंद्र शेखर अपने घर वालों के साथ रुपए की मांग करने लगा था।
कई बार समझौता का भी प्रयास किया गया
उनकी मांग पूरा नहीं होने पर लगातार मारपीट करना शुरु कर दिया। जिसके बाद परेशान होकर वह अपने मायके सेक्टर-1 में आकर रहने लगी।
कई बार समझौता का भी प्रयास किया गया, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग कुछ भी मानने को तैयार नहीं है।