कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 27 राणी सती धर्मशाला के निकट स्थित एक मकान से पुलिस ने एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया है।
मृतका की पहचान मीरा देवी (45) के रूप में की गई।
घटना की सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद व तिलैया थाना प्रभारी अजय कुमार ने प्रथम दृष्टिया इसे हत्या मानते हुए कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही जांच की कार्रवाई आगे बढ़ेगी।
फिलहाल परिजनों के मुताबिक उनकी किसी से किसी प्रकार का कोई आपसी विवाद नहीं था। मृतका के पति प्रभु प्रसाद वर्मा के अनुसार घटना करीब 12 बजे के आसपास की है।
इस संबंध में उन्होंने बताया कि उनका छोटा पुत्र यश कुमार खाना खाने के लिए घर गया था, जहां घर के अंदर का दृश्य देखने के बाद उसने अपने बड़े भाई रजनीश कुमार को फोन कर घटना की जानकारी दी।
इसके बाद पिता प्रभु वर्मा व बड़े पुत्र घर पहुंचे जहां उसने अपनी पत्नी मीरा देवी को घर के दूसरे तल्ले में बने किचन में खून से लथपथ गिरा पाया।
उनके शरीर के कई हिस्सों में चोट के गंभीर निशान थे और किचन में खून पसरा था।
परिजन खून से लथपथ महिला को तत्काल शहर के एक निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार के लिए ले गए, जहां से उन्हें सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।